वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम होगी जमाबंदी

16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा अभियान

By Abhishek Bhaskar | August 7, 2025 7:36 PM

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महाअभियान को प्राथमिकता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया है. इधर, निदेशक, भू अर्जन बिहार सह नोडल पदाधिकारी राजस्व महा अभियान पूर्णिया ने महानंदा सभागार में बैठक की. बैठक में बताया गया कि आनलाइन जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा या लगान जैसी कोई भी त्रूटि है तो उसे ठीक कराया जा सकता है. अगर किसी जमाबंदी रैयत जमीन के मालिक की मृत्यु हो गयी है, तो उनके उत्तराधिकारियों के नाम वंशावली के आधार पर जमाबंदी करायी जाएगी. संयुक्त जमाबंदी एक से ज्यादा लोगों के नाम पर जमीन के मामले में, आपसी सहमति या रजिस्टर्ड बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी की जाएगी. जिन जमाबंदियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें भी इस अभियान के तहत डिजिटाइज किया जाएगा. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. तृतीय चरण में 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक फालोअप किया जायेगा. सभी आवश्यक तैयारियों तथा कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, व्यापक प्रचार प्रसार, प्रखंडवार माइक्रो प्लान की तैयारी आदि को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इधर, गुरुवार को अंचलाधिकारी रुपौली की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान राजस्व महा- अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है