रोड पर घुटने भर पानी से पैदल चलना हुआ मुश्किल

महापौर से लगायी मदद की गहुार

By ARUN KUMAR | May 21, 2025 5:33 PM

महाराजी हाता के लोगों ने महापौर से लगायी मदद की गहुार पूर्णिया. पिछले कई दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश से शहर के कई मुहल्लों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई मुहल्लों में सड़क पर घुटने भर पानी आ जाने से लोगों का चलना दुभर हो गया है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के जनता चौक स्थित महाराजी हाता के लोग सबसे परेशान हैं. इस सड़क पर पानी का निकासी नहीं होने से रोड पर पानी आ गया है. लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मुहल्लेवासियों ने निगम की महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगायी है. लोगों का कहना है कि बेमौसम बरसात में जब इस मुह्ल्ले का यह हाल है तब बरसात के मौसम में क्या हाल होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि मदद के लिए वार्ड पार्षद से सम्पर्क करने पर उन्होने भरोसा तो दिलाया पर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. अंतत: महापौर और नगर आयुक्त से गुहार लगाना पड़ रहा है. मुहल्लेवासियों ने महापौर को इस मुहल्ले में आकर यहां की स्थिति अपनी आंखों से देखने के लिए आमंत्रित किया है. सड़क पर पानी आने से बच्चे पैदल स्कूल जाने से कतराने लगे हैं. सोपान साह, रमेश कुमार, संजय कुमार आदि ने कहा है कि अगर जल्द पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी तो लोग सड़क पर उतर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है