मौसम के तेवर अच्छे नहीं, लग सकती है आज बारिश की झड़ी

मौसम के तेवर अच्छे नहीं

By AKHILESH CHANDRA | September 14, 2025 6:45 PM

पूर्णिया. मौसम के तेवर फिलहाल अच्छे नहीं दिख रहे. हालांकि पिछले दो दिनों से ढहर-ठहर कर बारिश हो रही है पर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आने वाले 48 घंटे के दौरान झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर रखा है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो सोमवार को बारिश की झड़ी लग सकती है. मौसम इंडेक्स में आगामी 18 सितंबर तक बारिश के आसार बताए गये हैं. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि दो दिनों से बारिश का माहौल बना हुआ है. हालांकि बहुत बारिश नहीं हो रहीहै पर रुक-रुक कर कहीं-कहीं बरस जा रही है. वैसे, लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं. उससे उमस भी अधिक बढ़ गई है. रविवार की सुबह बारिश के साथ हुई. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई. दोपहर से पहले मौसम साफ हो गया पर आसमान में बादल मंडराते रहे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 15 और 16 सितंबर को बारिश की संभावना बताते हुए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना भी जतायी गई है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है