मतदान समाप्ति के बाद अभिकर्ताओं से 17 सी की पावती लेना जरूरी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव

By SATYENDRA SINHA | October 25, 2025 6:14 PM

पूर्णिया. आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शनिवार को जिले के माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय डॉन बास्को स्कूल में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यशाला का अमौर, बायसी, बनमनखी तथा रूपौली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षकों ने भी अवलोकन किया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन से संबंधित सामान्य प्रक्रिया के अलावा ईवीएम, वीवीपैट का भी प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं के बीच हस्तपुस्तिका का वितरण किया गया. माइक्रो प्रेक्षकों को मतदान केन्द्र पर मतदान की तैयारियों का आकलन करने, मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता की जांच और मतदान शुरू होने से पहले प्रमाणित करने, मतदान दिवस को विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित आदि सुनिश्चित करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की गयी. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मॉक पोल का कार्य कराना जरुरी है साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को वीवीपैट से मॉक पोल की पर्ची निकासी तथा मतदान समाप्त होने पर सीयू का क्लोज बटन दबाकर सभी अभिकर्ताओं को 17सी देकर उसकी पावती अवश्य लेने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान सभी सामान्य प्रेक्षकों द्वारा भी सभी कमरे में जा कर प्रशिक्षणार्थियों से ट्रेनिंग से संबंधित पूछताछ की गयी. इस मौके पर कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, नोडल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है