व्यापार में कोई असुविधा न हो पर आयोग के निर्देश का पालन जरूरी
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में जिला प्रशासन ने की अपील
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में जिला प्रशासन ने की अपील पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी -सह-राज्य-कर अपर आयुक्त देवानन्द शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पूर्णिया के साथ महानंदा सभागार में बैठक हुई. बैठक में दिपावली, छठ महापर्व, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 से संबंधित जिला में चल रहें कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी.बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में 23 एफएसटी एवं एसएसटी टीम विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं. उनके द्वारा संदेहास्पद लेन-देन, नकद परिवहन एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. चैम्बर ऑफ कामर्स, पूर्णिया से जांच कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया गया साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया. जांच के दौरान नागरिकों एवं व्यापारियों को कोई असुविधा न हो, के संदर्भ में भी चर्चा की गयी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पूर्णिया के अक्ष्यक्ष राजेन्द्र संचैती, सचिव आदित्य केजरीवाल तथा सम्मानित सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सभी प्रावधानों का चैम्बर ऑफ कॉमर्स सख्ती से पालन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
