28 दिन से गायब इंटर की छात्रा बरामद नहीं, परिजनों ने लगायी गुहार
परिजनों ने लगायी गुहार
पूर्णिया. 28 दिन से गायब इंटर की छात्रा का अब तक बरामदगी नहीं हुई है. मामला के नगर थाना क्षेत्र का है. छात्रा के गायब होने के बाद उसके पिता द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा नौ नवंबर को घटना की प्राथमिक की दर्ज की गई. गायब छात्रा के पिता बेटी की बरामदगी को लेकर लगातार थाने का चक्कर काट रहे हैं. पीड़ित पिता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. उसकी बेटी रोजाना की तरह बीते 30 अक्टूबर की सुबह 9:45 बजे घर से हाई स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद जब बेटी ने नहीं मिली, तो थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस अगर आरोपी के परिवार वालों पर दबाव बनाये, तो उसकी बेटी आसानी से बरामद हो जाएगी. गायब हुए छात्रा की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है. मामले में के नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि लड़की दूसरी बार गायब हुई है. पहली बार गायब होने के बाद जब वह अपने घर पहुंची तो उसका मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान कराया गया था. जबतक आरोपी पर कार्रवाई होती, दूसरी बार लड़की गायब हो गई है. उन्होंने बताया कि लड़की की बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
