कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में बिहार के लोगों की मंशा दिखेगी : अमिताभ दुबे
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के रिसर्च कर रहे अमिताभ दुबे ने कहा कि बिहार में जब कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बनेगा, यहां के लोगों की मंशा उसमें दिखायी देगी.
पूर्णिया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के रिसर्च कर रहे अमिताभ दुबे ने कहा कि बिहार में जब कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बनेगा, यहां के लोगों की मंशा उसमें दिखायी देगी. कई पार्टियां है, जो बंद कमरे में अपना घोषणा पत्र तैयार करती है और चुनाव के चंद दिन पहले रिलीज करती है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी ने आदेश दिया है कि बिहार के 38 जिलों में जाकर वहां के लोगों से बात करें, उनकी समस्याएं समझें, उनका समाधान कैसे हो सकता है और उनके जो भी अच्छे सुझाव मिले, उन्हें लेकर अपने घोषणा पत्र में डालें. इसी के तहत हम जिलों की यात्रा कर रहे हैं और हर वर्ग और संगठन से बात कर रहे हैं. चाहे वह सफाई कर्मी हो, रसोइया, आंगनबाड़ी, आशाकर्मी, अधिवक्ता, डॉक्टर, मध्यम वर्ग, दुकानदार आदि से बात कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं. जब पार्टी का घोषणा पत्र तैयार होगा, हमें पूरा यकीन है कि उसमें बिहार के आवाम की आवाज दिखेगी. शुक्रवार को पूर्णिया के एक होटल में मीडिया से बात करते हुए श्री दुबे ने कहा कि कि पूर्णिया मेरी यात्रा का तीसरा जिला है. हर जगह समस्या ही समस्या है. स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ही बेकार हे. पिछले 20 वर्ष से यहां नीतीश बाबू की सरकार चल रही है. वहीं पिछले 12 वर्ष से मोदी जी की जुमलेबाजी की सरकार चल रही है. यहां देखने से लगता है कि बिहार में सुशासन की जगह कुशासन है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. दवाइयां नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान और तेलंगना में रही, वहां ऐसी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू का रिटार्यमेंट बहुत जल्द आ रहा है. बिहार में 30 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है, इसका समाधान नहीं दिख रहा है. जब हमारी सरकार बनेगी तो 20 साल से यहां जो कमियां हैं, उसका समाधान किया जायेगा. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार आदित्य, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, आश नारायण चौधरी, लाल मोहन चौधरी, मो.अलिखान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
