अग्निपीड़ित परिवारों के बीच बीमा ने बांटी राहत सामग्री

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | June 26, 2025 7:09 PM

रूपौली. पिछले दिनों गोड़ियार पूर्व पंचायत स्थित तिरासी टोला, वार्ड संख्या 5 में हाल के दिनो ठनका गिरने से 6 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे. पूर्व विधायक बीमा भारती ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी स्थिति को समझा. निजी कोष से सूखा राशन एवं कपड़े उपलब्ध कराए. साथ ही मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मियों से बात कर इलाके की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया . साथ ही सरकारी नियम के अनुसार जल्द ही सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही. मौके पर जिला पार्षद रानी भारती, राजद नेता दिनेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है