सीओ को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने रूपौली प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा

By Abhishek Bhaskar | August 8, 2025 1:09 AM

रूपौली. धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने रूपौली प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इस दौरान कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के डुमरी सपहा , कोयली सिमरा पूरब पंचायत के कोशकीपुर, सिमर, भौवा प्रबल पंचायत के भौवा गांव सहित अन्य गांवों में जाकर स्थिति जानी. सीओ शिवानी सुरभि को जरूरतमंद बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. रूपौली प्रखंड क्षेत्र में आठ पंचायत कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमरा पूरब, भौवाप्रबल, विजय मोहनपुर ,विजय लालगंज, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, गोड़ियर पट्टी श्रीमता, घुसर टीकापट्टी हर वर्ष प्रभावित होता है. बड़े पैमाने पर फसल क्षति हो जाती है. फिलवक्त सहोरा दियरा ,बघवा बासा ,दिना सिंह बासा टोपरा सहित दर्जनों गांव बाढ़ प्रभावित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है