पूर्णिया कॉलेज में निर्माणाधीन वाहन कोषांग का किया गया निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव

By SATYENDRA SINHA | October 24, 2025 6:26 PM

पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आगामी 11 नवम्बर को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन समयबद्ध तरीके से प्रत्येक कार्य को पूरा करने में लगा है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देशन में वरीय अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की सभी स्तरों पर बेहतर ढंग से तैयारी ससमय की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को अपर समाहर्ता रवि राकेश द्वारा पूर्णिया कॉलेज में निर्माणाधीन वाहन कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान श्री राकेश ने मौके पर उपस्थित वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है