शिशु व गर्भवती महिलाओं के कुपोषण मुक्त रखने की दी जानकारी

पोषण पखवारे में लोगों को जागरूक करने में पूर्णिया पूरे सूबे में पहले स्थान पर

By ARUN KUMAR | April 24, 2025 6:35 PM

पोषण पखवारे में लोगों को जागरूक करने में पूर्णिया पूरे सूबे में पहले स्थान परपूर्णिया.

समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) की ओर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवारे का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उपस्थित लोगों को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के पोषण युक्त रहने के लिए आवश्यक पोषण का उपयोग करने की जानकारी दी गयी. गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को सुपोषित रखने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. पूरे पखवारे में सेविकाओं द्वारा ज्यादा गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने में पूर्णिया जिला राज्य में पहले स्थान पर रहा. राष्ट्रीय पोषण पखवारे के दौरान जिले के सभी 03 हजार 438 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 02 लाख 07 हजार 614 गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण युक्त पदार्थों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया है, जो आइसीडीएस द्वारा जारी लक्ष्य का 100% है.

पोषण पखवारे का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय पोषण अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को कुपोषण से सुरक्षित रखने के लिए आइसीडीएस की ओर से हर साल एक बार पोषण पखवारे का आयोजन किया जाता है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उपस्थित लोगों को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक पोषण उपयोग करने की जानकारी दी गयी है.

फोटो. 24 पूर्णियाा 5- पोषण पर जागरूक करती आंगनबाड़ी सेविका व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है