जीविका के अधिकारियों को विभिन्न पहलुओं की दी जानकारी

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | December 4, 2025 6:28 PM

पूर्णिया. महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके बीच जागरूकता बढाने के उद्देश्य से 16 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय में सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी जीविका से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को दी गई. इनमें वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन, मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी उपयोजनाएं तथा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना प्रमुख रूप से शामिल रहीं. सत्र के दौरान प्रतिभागियों को इन योजनाओं के उद्देश्य, लाभ, क्रियान्वयन प्रक्रिया एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया. इसके अलावा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पॉश अधिनियम 2013 के प्रावधानों, संस्थागत दायित्वों एवं कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सुगंधा शर्मा, जिला मिशन समन्वयक नंदन कुमार सिंह, केंद्र प्रशासक कुसुम कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ सूरज कुमार, लेखा सहायक पुष्कर कुमार तथा कार्यालय सहायक शुभम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है