शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
पूर्णिया
पूर्णिया. डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के 14 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेंद्र कुमार ने पूर्णिया पूर्व अंतर्गत हरदा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर पंचायत सचिव, मुखिया एवं सभी विकास मित्र के साथ वार्ता करते हुए सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया तथा शिविर की समग्र व्यवस्था का अवलोकन किया गया.हरदा पंचायत के शिविर निरीक्षण के क्रम में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में 12,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में 02 और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में 20 नये आवेदन प्राप्त हुए.निरीक्षण के क्रम पाया गया कि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा था.दस्तावेज सत्यापन काउंटर पर अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया.शिविर परिसर में पात्रता मानदंड और योजनाओं से संबंधित जानकारी वाले प्रचार-प्रसार सामग्री प्रदर्शित पाया गया. निरीक्षण के अंत में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन तथा योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
