भारतीय योग संस्थान ने धूमधाम से मनाया अपना 23वां वार्षिकोत्सव

सोमवार को भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया के बीबीएम योग साधना केंद्र पर 23वां वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया.

By ARUN KUMAR | December 1, 2025 7:19 PM

पूर्णिया. सोमवार को भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया के बीबीएम योग साधना केंद्र पर 23वां वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं के द्वारा शंख ध्वनि, गायत्री मंत्र का उच्चारण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ. जिला प्रधान राजेंद्र पंडित, जिला मंत्री कैलाश मंडल, संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने योग के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. भजन अंजना मिश्रा, योग कविता दयानंद के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर आसनों में लंबे गहरे स्वांश का अभ्यास ममता श्रीवास्तव, योग मुद्रा आसन शिव शंकर मंडल, उदर आकर्षण आसन नीता केडिया, तिर्यक ताड आसन समीर घोष, कटि चक्र आसन मंजू देवी, सूर्य नमस्कार पूनम पांडेय, कोण आसन आरती सिन्हा, सिंह गर्जना आसन रंजीत चक्रवर्ती एवं हास्य आसन बंदना चौधरी के द्वारा कराया गया. भ्रामरी प्राणायाम कैलाश मंडल, धन्यवाद ज्ञापन नीता केडिया एवं मंच संचालन सतीश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. अन्य उपस्थित योग साधक साधिकाओं में सोनी जायसवाल, बंदना देवी, पूनम पंसारी, ललिता यादव, लक्ष्मी देवी, गीता साह, गीता पाल, रेखा देवी, बबिता देवी, नीलम सिंह, रीना, इंदिरा, पवन, भूदेव पंडित आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है