पूर्णिया में मनेगा आज देश की आजादी का जश्न, सभी तैयारियां पूरी
सभी तैयारियां पूरी
इंदिरा गांधी स्टेडियम होगा मुख्य समारोह स्थल, सुरक्षा चाक चौबंद
झंडोत्तोलन से पूर्व स्टेडियम में निकाली जाएंगी आकर्षक झांकियां
पूर्णिया. आजादी के जश्न की अमूमन सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को उमंग और उत्साह के माहौल में पूर्णियावासी आजादी का जश्न मनाएंगे. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसके तहत जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शहर में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है ताकि किसी भी स्थिति से त्वरित निबटा जा सके. इधर, इंदिरा गांधी स्टेडियम को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल बनाया गया है जहां पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर सलामी पैरेड का निरीक्षण भी किया जाएगा. इस मौके पर जहां आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी वहीं कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए स्डेडियम को विशेष रुप से सजाया गया है. आजादी की इस वर्षगांठ को जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की है. इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में स्कूलों के बच्चे अपनी कला का जलवा विखेरेंगे.
स्कूल व कालेजों में भी होंगे कई कार्यक्रम
दिवस विशेष पर स्कूल व कालेजों में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता की दृष्टि से बेहतर करने की तैयारी भी की है. इधर, जश्न के जोश में विभिन्न तरह के खेलों की प्रतियोगिता की भी तैयारी की गई है. इस बीच पूरे जिले में स्कूली बच्चों द्वारा अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसमें शहर के कई निजी एवं सरकारी स्कूलों ने आकर्षक झांकियां निकालने की भी तैयारी की है.
———————झंडोत्तोलन कार्यक्रम
स्थान समय
इंदिरा गांधी स्टेडियम – 09.00 बजे पूर्वाह्न
आयुक्त कार्यालय – 10.00 बजे पूर्वाह्नसमाहरणालय – 10.15 बजे पूर्वाह्न
एसपी कार्यालय, – 10:30 बजे पूर्वाह्नविकास भवन, – 10:35 बजे पूर्वाह्न
अनुमंडल कार्यालय, – 10.40 बजे पूर्वाह्नपुलिस केन्द्र, – 11:00 बजे पूर्वाह्न
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय – 10.45 बजे पूर्वाह्नमहादलित टोला 10.45 से 11.30 बजे के बीच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
