धमदाहा में पूरे धूमधाम के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस : एसडीओ

आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By Abhishek Bhaskar | August 5, 2025 7:51 PM

धमदाहा. आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए दिवस मनाए जाने की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में एसडीओ अनुपम कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धमदाहा में पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. समय सारणी पहले से जो निर्धारित है वही रहेगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उसे पूरा करने का आदेश दिया गया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दौरान झांकी निकालने आदि पर भी चर्चा हुई. बैठक में भूमि उपसमाहर्ता मोहित आनंद, पीजीआरओ कुमारी ज्योति धमदाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजिस्ट्रार सोहल, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, मनरेगा पीओ नीरज कुमार, सीओ कुमार रविन्द्र नाथ धमदाहा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, पीएचईडी विभाग के जेई नीतीश कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल, विजय साह, संदीप यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है