डीलरों का कमीशन 52 प्रतिशत बढ़ाना ऐतिहासिक निर्णय : कृष्ण कुमार

जानकीनगर.

By Abhishek Bhaskar | August 27, 2025 6:51 PM

जानकीनगर. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बिहार सरकार ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का कमीशन 52 प्रतिशत बढ़कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत बिहार सरकार ने डीलर कमीशन की राशि में वृद्धि कर दी है जो सितंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा, विधायक श्री ऋषि ने बताया कि जन वितरण प्रणाली बनमनखी के डीलर एसोसिएशन की मांग के आलोक में उन्होंने बिहार विधानसभा में कमीशन बढ़ाने अथवा डीलर को मानदेय तय करने को लेकर मांग को प्रमुखता से उठाया था . सरकार ने डीलर एसोसिएशन की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कमीशन की राशि 52 प्रतिशत बढ़ा दी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,विजय सिंहा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने बताया कि इससे बनमनखी प्रखंड के 154 डीलरों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं, दूसरी तरफ किसान सलाहकारों का मानदेय 13000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 21000 प्रतिमाह कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार के 7047 कृषि सलाहकारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है