देवीनगर व चनका पंचायत में सौर आधारित जलमीनार का उद्घाटन
श्रीनगर
श्रीनगर. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके संचालित हृदय परियोजना के माध्यम से खुट्टी हसेली पंचायत के ग्राम देवीनगर एवं चनका पंचायत में नवनिर्मित सौर आधारित जलमीनर का उद्घाटन एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सीएसआर क्षेत्रीय लीड संदीप त्रिपाठी, मुखिया नमिता देवी, केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, उप मुखिया उपेंद्र हांसदा, परियोजना प्रबंधक कमलेश मिश्रा, वार्ड सदस्य संजय किस्कु ने किया. इस अवसर पर मुखिया नामित देवी ने कहा कि हृदय परियोजना के मध्यम से नया जलमिनार का निर्माण करना एक सराहनीय पहल है. इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. सीएसआर के क्षेत्रीय लीड संदीप त्रिपाठी ने हृदय परियोजना के द्वारा किये गए कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परियोजना के माध्यम पूरे चयनित 6 ग्रामों में नब्बे सोलर स्ट्रीट लाइट,दो विद्यालय में स्मार्ट कक्षा की स्थापना और दो आंगनबाडी नवीकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, जैविक कृषि और नगदी फसल को बढ़ावा और महिला सशक्तिकरण के लिए बटन मशरूम का उत्पादन जैसे मुख्य कार्य किये गए हैं. केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि परियोजना के माध्यम से दो और जलमीनार ग्राम डंगराहा और दमेली में बनकर तैयार है. उन्होंने बताया कि इस जलमीनार का संचालन एवं देखभाल के लिए लाभुक समिति का गठन किया गया है. इसमें सभी लाभुक अपनी सहमति से मासिक बचत करेंगे ताकि भविष्य में जलमीनार किसी प्रकार की खराबी होने पर इसी रकम से मरम्मती की जा सके. इस अवसर पर ग्राम समन्वयक अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
