15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप का उद्घाटन
स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप का उद्घाटन हुआ.
पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्णिया क्रिकेट के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर एस एस चटर्जी नीटू दा, बिहार अंडर 16 क्रिकेट चयन समिति पूर्व सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, पूर्व अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, क्रिकेट प्रशिक्षक एस एस सिंह गुड्डू, खेल प्रेमी राजेश कुमार साह एवं मनोज पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कैंप का शुभारंभ किया. क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलों से परिचित कराना और क्रिकेट खेलों से जोड़ना है. हरिओम झा ने कहा कि एक खिलाड़ी को तैयार करने में कम से कम 5-6 वर्ष का समय लगता है. तब जाकर खिलाड़ी जिला से लेकर राज्य स्तर पर खेलते नजर आतें हैं. 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप में खिलाड़ियों को विभिन्न पहलुओं की जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
