ट्रक के ओवरटेक करने में गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | December 19, 2025 7:20 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महेंद्रपुर डहरी टोला के समीप बेलौरी- सनौली मुख्यमार्ग पर गुरुवार की दोपहर ओवरटेक करने के क्रम में खाद लदा ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाद लदा ट्रैक्टर एवं बालू लदा ट्रक बेलौरी से सोनौली की तरफ एक ही दिशा में जा रहा था.ट्रक चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था जिसको पास देने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. वही इस घटना में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया. ट्रक चालक मौका देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया . मुफस्सिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया .घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिलने पर मौके पर गश्ती गाड़ी को भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है