संविदा खत्म कर खुद से सफाई करायी, तो धमदाहा नगर पंचायत को हुई लाखों की बचत

संविदा खत्म होने के बाद साफ-सफाई का खर्च जब से धमदाहा नगर पंचायत ने खुद से वहन करना शुरू किया है, तब से उसकी पौ बारह हो गयी है.

By Abhishek Bhaskar | November 21, 2025 6:09 PM

धमदाहा. संविदा खत्म होने के बाद साफ-सफाई का खर्च जब से धमदाहा नगर पंचायत ने खुद से वहन करना शुरू किया है, तब से उसकी पौ बारह हो गयी है. संविदा के द्वारा सफाई कराए जाने से 22 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान हर महीना किया जाता था. वही संविदा खत्म होने के बाद अब नगर पंचायत के द्वारा खुद से साफ सफाई किया जाना शुरू हुआ तो 12 लाख से 15 लाख तक में साफ सफाई हो जाती है. हर महीने 7 से 8 लाख की बचत नगर पंचायत को हो रही है. इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि 15 लाख के भीतर ही 23 वार्ड में साफ सफाई का कार्य पूरा हो रहा है, जबकि टेंडर के मध्यम से प्रत्येक माह 2250000 की राशि दी जा रही थी. संविदा कर्मी के द्वारा मजदूर को सही समय पर भुगतान नही किया जाता था इसे लेकर मजदूरों ने क़ई बार हो हंगामा भी किया. इसके आलोक में जांच कर संवेदक को कई बार चेतावनी दी गयी. चेतावनी के बावजूद भी सुधार नहीं होने पर निर्धारित समय के एक माह पूर्व संवेदक की संविदा को समाप्त कर नगर पंचायत के द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है. प्रत्येक माह नगर पंचायत को लाखों की बचत हो रही है, लेकिन सरकारी गाइड लाइन के अनुसार टेंडर के मध्यम से ही करवाना है. साफ सफाई के कार्य के लिए संविदा की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. जल्द ही संविदा प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है