बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर वर्ग को मिलेगा सीधा लाभ : जितेंद्र

कांग्रेस की गारंटियों का गुलदस्ता पर जागरूक करने की मुहिम कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव लगातार कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने वार्ड नंबर 32 एवं 33 में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया.

By Abhishek Bhaskar | September 23, 2025 12:15 AM

पूर्णिया. कांग्रेस की गारंटियों का गुलदस्ता पर जागरूक करने की मुहिम कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव लगातार कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने वार्ड नंबर 32 एवं 33 में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. श्री यादव विधानसभा क्षेत्र के नवाब टोला, बगान टोला, मियां बाजार, चिमनी बाजार, कनवा बाजार हुसैन चैक सहित विभिन्न टोले-मुहल्ले में पहुंचकर लोगों से आत्मीय भेंट की व कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. श्री यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही इन मुद्दों पर तत्काल काम किया जायेगा. कहा कि महागठबंधन की सोच हमेशा जनता के अधिकारों और उनके हक के लिए रही है और हम इसी मार्ग पर चलते हुए क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस की योजनाओं से अवगत कराते हुए पार्टी के पांच योजनाओं का गुलदस्ता की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं, मैं कोई बड़ा नेता नहीं बल्कि आप ही की तरह इस मिट्टी में पला-बढ़ा आपका बेटा और भाई हूं. आपके दुख-दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी उम्मीदें सब मेरी अपनी हैं. कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटी में हर परिवार को रोजगार का सहारा मिलेगा. नगर निगम वार्ड नंबर 24 शक्तिनगर में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव को स्थानीय लोगों ने सड़क एवं नाला की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. महापौर ने जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. वार्ड नंबर 24 में वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा, गोपाल दास सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे. जबकि वार्ड नंबर 32 एवं 33 में वार्ड पार्षद मो सिताब, मुर्शीदा खातुन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो वसीम, मो शमीम, मो जहांगीर, मो कमरूल हक, बाबर राही, नाजिर हुसैन, तजम्मुल हक, नजरूल इस्लाम, मो मनोवर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है