स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिले पहचान पत्र : खेमका

स्वतंत्रता सेनानी

By AKHILESH CHANDRA | March 25, 2025 5:55 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को पहचान पत्र निर्गत करने की मांग राज्य गृह मंत्रालय से की है और कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भूमिगत सेनानियों को भी स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया और अपनी मांग रखी. विधायक श्रीखेमका ने पूर्व प्रखंड के इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही सब्जी की खेती पर फोकस किया और विभागीय मंत्री से इस क्षेत्र में सरकारी मल्टी कोल्ड स्टोरेज निर्माण करनेका आग्रह किया. श्री खेमका ने शहर के वार्ड 34 स्थित सीटी रोड कलीजान टोला में बनाए गए कचरा डंपिंग जोन से निकलने वाले जहरीले धुएं तथा कचरे के दुर्गंध से प्रभावित हो रहे वार्डवासी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की जरुरत बतायी और सरकार से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया. उन्होंने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा पंचायत फरियानी चौक से ठाढ़ा मुसहरी होते हुए सौतारी आदिवासी टोला तक की कच्ची सड़क को नाला सहित पक्का करने का सदन में निवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है