दोपहर बारिश की बौछार फिर धूप से बढ़ी उमस
पूर्णिया
पूर्णिया. सुबह आसमान से आग बरसती रही और दोपहर तक बारिश की बौछार हो गई. अपराह्न धूप निकलने से उमस बढ़ गई. कुछ घंटों के लिए गर्मी से राहत जरुर मिली पर फिर परेशानी बढ़ गई. वैसे, मौसम विभाग की मानें तो बारिश के लिए जरूरी सिस्टम कुछ कमजोर पड़ा है जिससे भारी बारिश की गुंजाइश नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस सताएगी जबकि तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.8 एवं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. दरअसल, 15 अगस्त के बाद मौसम ने इस कदर यू टर्न ले लिया कि बारिश पर ब्रेक लग गई. शनिवार का दिन काफी गर्म रहा जबकि पूरी रात उमस के बीच बेचैनी में कटी. रविवार को राहत की आस थी पर सुबह से ही सूरज के तेवर इतने तल्ख थे कि लोग शरीर को झुलसाने वाली गर्मी महसूस करने लगे. बिजली की कटिंग-ट्रिपिंग भी खूब होती रही. गर्मी से लोग परेशान ही थे कि अचानक आसमान में काले मेघ घिर आए और फिर जमकर बारिश भी हो गई. लोगों को लगा कि गर्मी से राहत मिलेगी पर एक घंटा के बाद बारिश रुक गई और कुछ देर बाद आसमान में अपने तल्ख तेवर के साथ धूप फिर आ गई जिससे मौसम का मिजाज गरमा गया. इधर, मौसम विभाग की मानें तो आगामी 21 अगस्त से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो 20 एवं 21 अगस्त को बारिश के आसार बताए गये हैं. अगले तीन दिनों के लिए बताया गया है कि आसमान में बादल छा सकते हैं, पर बारिश बारिश की संभावना कम रहेगी. मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स में 23 अगस्त के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
