मतदाता जागरूकता को बनायी मानव श्रृंखला

विधानसभा चुनाव

By ARUN KUMAR | November 7, 2025 8:27 PM

केनगर. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में केनगर प्रखंड मुख्यालय से बिठनोली पूरब पंचायत के सबूतर गांव तक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फेसिलेटरों ने मानव शृंखला बनायी. कार्यक्रम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम कंचन कुमारी कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर कन्या मध्य विद्यालय परोरा में मानव शृंखला के पश्चात विद्यालय परिसर में वीरांगना क्लब को संचालित करने वाले अधिवक्ताओं ने विद्यालय की ही शिक्षिका सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ चुनावी पाठशाला का आयोजन किया. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र की दिशा तय करती है. इसलिए प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाएं, ताकि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके.शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित होती है और वह जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है