शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे गृहस्वामी की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रखंड के सहुरिया सुभाय मालिक पंचायत वार्ड 12 महादलित टोला तिनकोनमा में बीते 14 मार्च की रात तकरीबन 11.30 बजे शॉट सर्किट से आग लगने से तीन व्यक्ति के 9 घर जलकर राख हो गये.

By Abhishek Bhaskar | March 17, 2025 7:11 PM

सहुरिया सुभाय मालिक पंचायत के वार्ड 12 महादलित टोला तिनकोनमा में तीन परिवार के 9 घर जले थे प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के सहुरिया सुभाय मालिक पंचायत वार्ड 12 महादलित टोला तिनकोनमा में बीते 14 मार्च की रात तकरीबन 11.30 बजे शॉट सर्किट से आग लगने से तीन व्यक्ति के 9 घर जलकर राख हो गये. वहीं गृहस्वामी कृष कुमार ऋषि पिता जनार्दन ऋषि बुरी तरह झुलस गया था. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सहुरिया सुभाय मालिक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अंबष्ट कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन 11.30 बजे लगी आग पर अग्निशमन सेवा की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. समिति सदस्य प्रतिनिधि अंबष्ट कुमार ने बताया कि प्रकाश ऋषि,चंदन ऋषिदेव तथा कृष कुमार ऋषि तीन व्यक्ति के 9 घर जलकर राख हो गये. मवेशी समेत तकरीबन 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ . घायल को इलाज के लिए मधेपुरा भेजने की व्यवस्था की. जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि अगलगी की घटना में कृष कुमार ऋषि काफी गंभीर रूप से झुलस गया था. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है. वहीं अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि सहुरिया सुभाय मालिक पंचायत के ऋषिदेव टोल में तीन व्यक्ति के 9 घर जलकर राख हो गये. झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अग्निपीड़ित को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. फोटो परिचय:-17 पूर्णिया 5- झुलस कर युवक की मौत. 6- जला हुआ घर. 7- घटना स्थल पर कर्मचारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है