डीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 5, 2025 6:52 PM

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सुगंधा शर्मा ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में केन्द्र संख्या -19, 21, 23 एवं 115, का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन परिसर की साफ-सफाई, केन्द्र पर दी जानेवाली मूलभूत सुविधा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत दी जाने वाले प्रथम गर्भवती एवं द्वितीय कन्या शिशु वाले माताओं को दी जाने वाली सशर्त राशि का लाभ की जांच की. इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका द्वारा किए गए निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में अपेक्षित सुधार किये जाने, बच्चों एवं गर्भवती,धात्री माता कोे उनके स्वास्थ्य की जांच,टीकाकरण, पोषण की उपलब्धता और पठन-पाठन समीक्षा की गई. अनुपस्थित कर्मियों को लेकर महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका से स्पष्टीकरण और पोषाहार राशि की कटौती करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और मीनू के अनुरूप नाश्ते एवं एफआरएस शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा बिजली कनेक्शन शीघ्र लेने के साथ सभी आवश्यक पंजियो को आंगनबाड़ी केंद्र पर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सेविका को बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सभी कर्मियों एवं महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश देते हुए कहा गया किसरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना को विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप शत-प्रतिशत क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है