पटना के बाद पूर्णिया में हुई सबसे अधिक बारिश

कुल 36.5 एमएम दर्ज की गयी बारिश

By SATYENDRA SINHA | April 10, 2025 7:06 PM

कुल 36.5 एमएम दर्ज की गयी बारिश

पूर्णिया. बुधवार को बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश ने गुरुवार को जिले में अपना वृहत रूप दिखाया. मेघ गर्जन के साथ हुई पूर्णिया में बारिश सूबे में दूसरे स्थान पर रही. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना के बाद पूर्णिया में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी. जिले में कुल 36.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी जबकि पटना में 42.2 एमएम बारिश हुई. इस बारिश से शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. जबकि इस बारिश से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान करीब 10 डिग्री नीचे लुढ़का है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यह 35.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है