गढ़बनैली में घर में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बचे लोग
बाल बाल बचे लोग
प्रतिनिधि,कसबा. कसबा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई. घटना गुरुवार के दिन के 11बजे की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के गढ़बनैली हाईस्कूल के समीप गुलाबबाग की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा ट्रक के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे हाईवा सड़क के किनारे सीधे घर में घुस गई. वो तो गनीमत था कि घटना के समय घर का कोई भी सदस्य घर के अंदर नहीं था अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. वही हाईवा की चपेट में आने से दो बकरी की मौत हो गई. साथ ही पूरा घर भी बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गया. घटना को लेकर गृहस्वामी नारायण मंडल की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि वह घटना के समय घर से अपनी दो बकरियों को लेकर जा रही थी . अचानक हाईवा उनकी दोनों बकरियों को कुचलते हुए घर के अंदर घुस गया. वही घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
