चार महीने से खराब हाइमास्ट लाइट

केनगर

By Abhishek Bhaskar | August 19, 2025 6:59 PM

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 13 स्थित गांधी चौक चरैया रहिका में लगी हाईमास्ट लाइट पिछले 4 महीनों से खराब पड़ी है स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर पंचायत व संबंधित विभाग को शिकायत की गयी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया. अंधेरे के कारण राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है.मुहल्ले के निवासी अशोक परिहार,संयोजक विजय कुमार सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,पंकज सिंह,ब्रह्मदेव सहनी आदि ने मांग की कि अविलंब हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है