जांच शिविर में किशोरियों का हुआ हीमोग्लोबिन टेस्ट

केनगर

By Abhishek Bhaskar | August 13, 2025 6:37 PM

केनगर. चम्पानगर के डंगराहा के लक्ष्मीपुर पान टोला में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड प्रायोजित और केजीवीके संचालित हृदय परियोजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ. मो अनवर आलम ने शिविर में मरीजों का इलाज किया और सामान्य बीमारियों से पीड़ित ग्रामीणों को मुफ्त दवाएं वितरित कीं. इस दौरान डॉक्टर ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.केजीवीके के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में 60 ग्रामीणों का इलाज किया गया. साथ ही 30 किशोरियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया. उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. प्रखंड के चयनित सभी छह गांवों में ऐसी शिविर लगायी जाएंगी. शिविर को सफल बनाने में सहायक परियोजना समन्वयक पूनम कुमारी, शिव प्रकाश शिवम, ग्राम समन्वयक अजीत कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य गोपाल कुमार दास का योगदान रहा. इसके अलावा ग्रामीण दीपक कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार दास, संजय कुमार दास, पूनम देवी और कविता देवी ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है