एसआइआर को ले विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के साथ की समीक्षा बैठक

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | August 29, 2025 6:23 PM

पूर्णिया. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को समाहरणालय के प्रज्ञान सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बिहार निर्वाचक सूची विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की. इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर गहन चर्चा की गयी. इसके अलावा दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में जमा किए गए विभिन्न प्रपत्रों और जिले में आयोजित विशेष कैंपों के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. मतदाता सूची त्रुटिहीन और पूरी पारदर्शी बन सके इसके लिए विशेष प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों से इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया. बैठक में प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए जिन पर गंभीरता से विचार किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की और यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से चलेगी. बैठक में प्रकाशित सूची की समीक्षा और उसमें सुधार के तरीकों, प्राप्त प्रपत्रों की जांच और उनके निपटान की प्रक्रिया एवं आयोजित कैंपों की सफलता और भविष्य की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है