भारी बारिश की चेतावनी के बीच दिन में बूंदाबांदी, आसमान में छाए रहे बादल

आसमान में छाए रहे बादल

By AKHILESH CHANDRA | October 3, 2025 5:28 PM

पूर्णिया. मानसून की वापसी पर फिलहाल ब्रेक लगा नजर आ रहा है. शुक्रवार को मूसलाधार बारिश की संभावना के बीच पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. वैसी, मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी है. आईएमडी की मानें तो आने वाले 7 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज कमोबेश इसी तरह का रहने वाला है. इस दौरान न केवल बारिश की संभावना है बल्कि तेज हवा भी चल सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों के दौरान बिहार के अलग अलग हिस्सों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की भी आशंका जताई की गई है. इस दौरान तेज हवा और बिजली गिरने के भी आसार हैं. इस दौरान तापमान में गिरावट होने से मौसम में ठंड का अहसास भी होगा. पूर्वानुमान के अनुसार आगागी 7 अक्टूबर तक यह स्थिति बनी रह सकती है. इधर, बूंदाबांदी के साथ शुक्रवार की सुबह हुई. यह स्थिति अमूमन पुरे दिन रही. वैसे, ग्रामीण इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी सूचना है. कई इलाकों में रात के समय भी बारिश हुई है. यह संभावना बतायी जा रही है कि देर शाम के बाद बारिश हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है