पीपल ट्री वेंचर्स स्वास्थ्य प्रशिक्षण कोर्स अल्पसंख्यक केंद्र शुरू

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | August 21, 2025 5:46 PM

पूर्णिया. रेडियो स्टेशन रोड स्थित अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तत्वाधान में चलाए जा रहे तकनीकी कौशल विकास केंद्र पीपल ट्री वेंचर्स स्वास्थ्य प्रशिक्षण कोर्स अल्पसंख्यक केंद्र की शुरुआत हो गई. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व उपनिदेशक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि यहां बारहवीं पास और अठारह वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी. केंद्र में सुसज्जित जीडीए लैब एवं कंप्यूटर लैब अत्याधुनिक क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध है. इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के एग्जीक्यूटिव सहायक अजय कुमार, पीपल ट्री वेंचर्स के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के चौधरी उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने कहा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना मिल का पत्थर साबित होगा. इससे लाभ प्राप्त कर छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं और अपने जीवन के पूर्ण कालिक समय में अर्जित ज्ञान का लाभ आर्थिक शारीरिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भूना सकते हैं. पीपल ट्री के राजीव कुमार एवं अविनाश कुमार ने पीपल ट्री के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा सभी छात्र-छात्राएं नियमित प्रशिक्षण ले और रोजगार परक शिक्षा का लाभ उठाएं. जिससे मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना सफल हो सके. जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन ने बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के उद्देश्य को छात्रों को बताया. इस मौके पर बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है