प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ की स्वास्थ्य समिति गठित

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | August 28, 2025 6:25 PM

जलालगढ़. राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ की स्वास्थ्य समिति का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ ममता कुमारी ने की. बीडीओ ने बताया कि पीएचसी जलालगढ़ की स्वास्थ्य समिति सचिव के रूप में पदेन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी होते हैं. इसमें सचिव के लिए डॉ मो तनवीर हैदर, पदेन सदस्य प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव सहित छह सदस्यों को कोटिवार नामित किया गया. इसमें अनिता देवी, चंपा देवी, राजकुमार दास, ललित चौधरी, संजय किशकु, डॉ प्रमोद कुमार दुबे का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है