प्रदेश महामंत्री व प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर हर्ष
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश की नयी कमेटी का गठन किया गया.
बनमनखी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश की नयी कमेटी का गठन किया गया. उक्त नवगठित टीम में पूर्णिया जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार को प्रदेश महामंत्री एवं अनिल ठाकुर को प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर बनमनखी के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. बनमनखी के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्णिया सदर के विधानसभा प्रभारी अवधेश कुमार साह ने दोनों को नयी प्रदेश कमेटी में नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साह ने बताया कि इन दोनों कर्मठ और जुझारू नेता के संगठन में शामिल होने के से पार्टी अपनी नयी ऊंचाईयों को छुएगा. बधाई देने वालों में भाजपा नेता भूलन पासवान, जनार्दन सिंह, त्रिवेणी गुप्ता, शंकर मंडल, मनोज चौधरी, प्रो. महेंद्र राय, सुजीत कुमार, सुबोध कुमार साह, सुबोध कुमार साहनी, ललन यादव, रविकांत पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
