डॉ गुप्ता को विप का पुन: उपनेता चुने जाने पर भाजपाइयों में हर्ष
बिहार विधान परिषद
पूर्णिया. बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता के रूप में प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को एक बार पुनः यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों में हर्ष और उत्साह का वातावरण व्याप्त है. प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता बिहार भाजपा के वरिष्ठ, अनुभवी, विचारशील एवं सशक्त नेता हैं. सीमांचल क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़, उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमता और व्यापक जनसंपर्क सर्वविदित है. वे बांग्लादेशी घुसपैठ के विरुद्ध चले जनआंदोलन के संयोजक के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं तथा राष्ट्रहित और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सदैव मुखर एवं सक्रिय रहे हैं.सीमांचल में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को सुदृढ़ करने एवं उसके विस्तार में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण मंत्री, उपाध्यक्ष सहित अनेक दायित्वों का निष्ठापूर्वक और कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए हर भूमिका में संगठन को मजबूती प्रदान की है. उनके पुनः उपनेता बनाए जाने से पूर्णिया भाजपा परिवार सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है कि उनके अनुभव, दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पार्टी संगठन और सरकार दोनों को नई ऊर्जा, मजबूती और स्पष्ट दिशा प्राप्त होगी.इस अवसर पर पूर्णिया भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, संजीव सिंह, मीनाक्षी सिन्हा,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री क्रांति देवी, नूतन गुप्ता, सुमित सिंह, महामंत्री अरुण राय पुलक, अनिल चौधरी, अनिल ठाकुर (प्रदेश मंत्री), संजय पोद्दार, संगीता वर्मन, डॉ. प्रियंका झा, यजवेंद्र सिंह पिंटू, डॉ. संजीव कुमार, गुप्तेश कुमार, विजय राय, सरिता राय, मनोज सिंह (सीनियर), सकलदीप राजपाल सहित अनेक जेष्ठ-श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
