हादसों को दावत दे रहे बांस के खंभों पर लटकते बिजली के तार

बांस-बल्ले के सहारे घरों तक हो रहा कनेक्शन

By AKHILESH CHANDRA | September 18, 2025 5:37 PM

बिजली पोल रहने के बावजूद बांस-बल्ले के सहारे घरों तक हो रहा कनेक्शन

शहर के वार्ड चार में एक साल से नहीं लग सका है नए बिजली के पोल पर तार

पूर्णिया. शहर के कई मुहल्लों में बांस के बल्लों पर लटकते बिजली के तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. आलम यह है कि बिजली पोल रहने के बावजूद बांस-बल्ले के सहारे घरों तक कनेक्शन दिया जा रहा है. वार्ड चार में बिजली कंपनी की उदासीनता के कारण करीब एक साल से नए बिजली पोल पर तार नहीं लग सका है जिससे स्थानीय लोगों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे होने वाली परेशानियों को लेकर लोग आंदोलन का भी मन बना रहे हैं. इसे लोग विडंबना बता रहे है कि डिजिटल युग मे भी बांस बल्ले के सहारे लोग अपने घरों तक बिजली कनेशन लिए हुए हैं. वार्ड चार के कोशिकी नगर, डीएवी चौक, स्वीट स्पाइसी सहित अन्य मोहल्ले में करीब एक सौ से अधिक नए बिजली पोल सिर्फ शोभा की वस्तु बने हुए हैं. कोशिकी नगर के लोगों के मुताबिक नए बिजली कनेक्शन लगने को करीब एक साल हो गया है लेकिन उन पर अब तक तार नहीं लगा है. पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार बबली ने बताया कि नए बिजली पोल पर तार नहीं लगने के कारण बांस बल्ले के जरिये घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा है.

आशंका से सहमे रहते हैं लोग

नागरिकों ने बताया कि अभी बरसात का समय है. बांस बल्ले पर कई जगह बिजली के तार लटका हुआ है. इससे कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है. बिजली कंपनी के अनदेखी के वजह से आज तक बिजली के नये पोल पर तार नहीं लगे हैं. पार्षद प्रतिनिधि श्री बबली ने बताया कि उनके द्वारा कई दफा बिजली कंपनी से शिकायत किया गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द नये बिजली पोल पर तार लगा तो मोहल्ले वासियों के साथ बिजली कंपनी कार्यालय में अनशन पर बैठेंगें.

एक साल से लगे हैं नए पोल पर नहीं लगा तार

पार्षद कल्याणी राय ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा करीब एक साल से बिजली के नए पोल लगाए गए हैं, लेकिन अब तक उस पर तार नहीं लगा है. नए बिजली पोल पर तार नहीं लगने के कारण बांस बल्ले के सहारे लोगों के घरों तक बिजली कनेक्शन है. इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के सबंधित अधिकारी को कई दफा नए पोल पर तार लगाने के लिए बोला गया. पार्षद श्रीमती राय ने बताया कि बिजली कंपनी के सबंधित एसडीओ और जेई से वे खुद ही इसकी शिकायत कर चुकी है. अधीक्षण अभियंता से भी इस बाबत आग्रह किया गया है.

कहते हैं अधिकारी

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 4 में नए बिजली पोल पर बहुत पहले तार लग जाता, लेकिन तार उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं लग सका है. इस महीने में बिजली तार उपलब्ध हो जाएगा, इसके बाद वार्ड 4 के अंतर्गत सभी नये बिजली पोल पर तार लग जायेगा.

बलवीर कुमार बागीस, कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी), विद्युत आपूर्ति पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है