बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | December 17, 2025 5:37 PM

भवानीपुर. बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 दिसंबर तक ली जाएगी . प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णुदेव ठाकुर ने बताया विज्ञान संकाय में 114 छात्र- छात्राएं एवं कला संकाय में 127 छात्र-छात्राएं कुल 241 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि वर्ग नवम की त्रैमासिक परीक्षा 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगी जिसमें 237 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे .10 वीं एवं 12वीं के छात्र जिला द्वारा संचालित स्मार्ट क्लास में क्रैश कोर्स के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं .वर्ष 2026 की वार्षिक माध्यमिक एवं इटरमीडिएट परीक्षा में 513 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. कंप्यूटर शिक्षक की जरूरत छात्र-छात्राओं का वर्तमान समय में कंप्यूटर एवं विज्ञान के तरफ अधिक आकर्षण बना हुआ है जिसमें विज्ञान से तो छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में छात्र-छात्राएं कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की है ताकि सरकार की व्यवस्था से लाभान्वित हो सके. विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक थे लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद आज तक कंप्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं परीक्षा में सहयोग कर रहे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है