शादी से लौटने के दौरान टोटो पलटने से एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल, दंपती रेफर

दंपती रेफर

By Abhishek Bhaskar | December 3, 2025 5:36 PM

भवानीपुर. पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर भवानीपुर व धमदाहा सीमा पर टोटो के पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये जिनका इलाज सीएससी भवानीपुर में चल रहा है. घटना बुधवार को एक बजे दिन की है. परिजनों ने बताया कि हम लोग धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाडा़ गांव शादी में गए हुए थे. शादी संपन्न होने के बाद दमगाडा़ गांव में ही रिश्तेदार द्वारा टोटो रिजर्व कर दिया गया था.इसपर बैठकर हम लोग सभी रूपौली थानाक्षेत्र के अपने गांव कांप वापस लौट रहे थे. इसी बीच भवानीपुर-धमदाहा सीमा के पास एकाएक बाइक सवार के आने से टोटो का संतुलन बिगड़ते ही पलट गया जिससे उसपर सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा भवानीपुर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सिन्हा एएनएम गीता कुमारी, पिंकी कुमारी की मेडिकल टीम ने किया. घायलों में कांप निवासी पुलकित यादव के 35 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव, बृजेश यादव की 35 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी, उनके बच्चे खुशी , लुशी कुमारी,डूशी एवं पीयूष कुमार,अजय यादव की 30 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी, उनके बच्चे दौलत , छोटू एवं इंदल कुमार, पोलो यादव की 35 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी शामिल है. बृजेश यादव एवं चांदनी देवी की स्थिति काफी गभीर है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट है .सीटी स्कैन के बाद ही उचित इलाज संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है