बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय : बिजेन्द्र यादव

बिजेन्द्र यादव बोले

By ARUN KUMAR | November 13, 2025 7:43 PM

पूर्णिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह और उमंग को देखकर अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि महागठबंधन को 24 में से 19 सीटें मिलना तय है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है और भाजपा-जदयू गठबंधन को जनता ने नकार दिया है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय, गोकुल कृष्ण आश्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने बताया कि मतगणना तक की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता आश नारायण चौधरी, दिनकर स्नेही और रंजन सिंह,नईम आजाद, शैलेंद्र शाह, राहुल पासवान, रामप्रसाद उरांव, सुलक्षणा बारा, जिला अध्यक्ष रीभा देवी, महिला जिला अध्यक्ष मुन्नी मरांडी, मनीष सिंह, मनोज यादव को विशेष रूप से सौंपी गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ़ रिंकू यादव ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ मैदान में डटे हुए हैं और इस बार सीमांचल की धरती से सत्ता परिवर्तन का बिगुल बज चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है