सीमांचल के 34 कॉलेजों में स्नातक की 55, 200 सीट पर 16-22 जुलाई तक नामांकन
यूजी प्रथम सेमेस्टर 2025-29 में मेरिट लिस्ट के आधार पर 34 कॉलेजों की 55, 200 सीट पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक नामांकन होगा.
पूर्णिया. यूजी प्रथम सेमेस्टर 2025-29 में मेरिट लिस्ट के आधार पर 34 कॉलेजों की 55, 200 सीट पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक नामांकन होगा. इसके लिए 59 हजार से अधिक आवेदक हैं. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रथम मेरिट लिस्ट में चयन हुआ है, उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित होने की सूचना भेजी जा रही है. चयनित छात्र -छात्रा पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन समर्थ पोर्टल से अपना लॉगिन कर ऑफर लेटर डाउनलोड कर लेंगे. ऑनलाइन नामांकन फार्म में भरे गये सभी सूचनाओं तथा अपलोड किये सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन आवंटित महाविद्यालय के नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा. चयनित महाविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन आवेदन का प्रिंटआउट, फोटोग्राफ सभी मूल दस्तावेज और सभी आवश्यक स्वअभिप्रमाणित दस्तावेजों की प्रति लेकर जायेंगे. महाविद्यालय से अपने प्रमाणपत्रों को सत्यापित कराने के बाद नामांकन शुल्क उसी तिथि में अवश्य रूप से जमा कर देंगे. नामांकन शुल्क महाविद्यालय के पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जायेगा. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर सफलतापूर्वक नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
