सीमांचल के 42 कॉलेज में आज से तीसरी मेरिट लिस्ट पर स्नातक नामांकन

सीमांचल के 42 कॉलेज में

By Abhishek Bhaskar | August 26, 2025 5:52 PM

पूर्णिया. सीमांचल के 42 संबद्ध व अंगीभूत कॉलेज में 27 अगस्त से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन होगा. पूर्णिया विवि की ओर से तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 30 अगस्त तक यह नामांकन लिया जायेगा. नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. विवि की ओर से सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त नामांकन के दौरान किसी प्रकार का शुल्क लेना वर्जित है. एससीएसटी और महिला कोटि से किसी भी प्रकार का शुल्क नामांकन के दौरान लेने पर पूरी तरह से रोक है. विवि ने निर्देश दिया है कि का्गजातों के सत्यापन कार्य के लिए संबंधित विषय के वर्गकक्ष में व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी मेरिट लिस्ट पर 27 अगस्त से 30 अगस्त तक नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की पहल पर समर्थ पोर्टल पर स्नातक नामांकन लेकर सूबे की पहली यूनिवर्सिटी में पूर्णिया विवि शुमार हो गया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डा. सुमन सागर नामांकन कार्य की लगातार क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है