केनगर व चम्पानगर में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा

केनगर

By Abhishek Bhaskar | October 22, 2025 7:09 PM

केनगर. केनगर प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत चम्पानगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को गोवर्धन पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ की गयी. सुबह में ही श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी गौ माता को स्नान कराकर और नयी रस्सी को पहनाकर पूजा की. वही दूसरी ओर गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर पूजा-अर्चना भी की गई. महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की आराधना की तथा परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. दीपावली के अगले दिन मनाया जाने वाला यह पर्व प्रकृति, गौवंश और कृषि के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीक माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है