सब्दलपुर पैक्स गौदाम का ताला तोड़ 50 हजार के सामान की चोरी

कसबा

By Abhishek Bhaskar | September 18, 2025 6:13 PM

कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के सब्दलपुर पैक्स गौदाम में मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ गोदाम में रखे पचास हजार रुपये की सामग्री चोरी कर ली. सब्दलपुर प्राथमिक साख सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह ने इस घटना की जानकारी कसबा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की छानबीन की. सब्दलपुर प्राथमिक साख सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे पैक्स गोदाम को ताला लगाकर वापस घर लौट गए. बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सब्दलपुर के प्रवीण कुमार शर्मा ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि पैक्स गोदाम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. लगता है कि गोदाम में चोरी हुई है. सूचना पर जब पैक्स गोदाम पहुंचे तो देखा कि गोदाम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जब चारदीवारी कूदकर अंदर गोदाम देखा गया कि गोदाम के शटर का ताला टूटा हुआ पाया. गोदाम में रखे 12 कुर्सी,इन्वर्टर,बैट्री,स्टैंड फैन,नाप तौल मशीन कांटा समेत अन्य सामग्री अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इधर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है. केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है