एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक के निर्माणाधीन मकान में लाखों के सामान की चोरी
एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक के निर्माणाधीन मकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हो गयी.
पूर्णिया. एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक के निर्माणाधीन मकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित पिंक सिटी में हुई. पीड़ित एसएसबी अधिकारी रमन कुमार सिंह द्वारा इस मामले में सदर थाना में आवेदन दिया गया है. रमन कुमार सिंह पश्चिम बंगाल के कुच बिहार जिले के गोपालपुर में भारत बांग्लादेश सीमा पर कार्यरत है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि रामबाग के पिंक सिटी में उनका दो मंजिला मकान का निर्माण काम चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान मकान के अंदर बड़ी मात्रा में लकड़ी, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर, पावर मोटर, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, रसोई के बर्तन एवं विद्युत से संबंधित सामग्री थी. निर्माण कार्य की देख-रेख के लिए उन्होंने एक व्यक्ति को नियुक्त किया है. वह बीमार हो जाने के बाद अपने पैतृक घर सहरसा चला गया था. करीब एक महीने बाद जब वह वापस लौटा, तो देखा कि मकान के अंदर रखी सभी सामग्री गायब थी. उन्होंने कहा कि चोरी हुए भवन सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये होंगे. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक द्वारा सदर थाना की पुलिस से इस मामले में कार्य कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
