शार्ट सर्किट से से बकरी फार्म व पांच घर जले

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | December 12, 2025 5:35 PM

जानकीनगर. बीती रात्रि को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से बकरी फार्म व पांच घर जलकर राख हो गये जिससे लाखों रुपए की संपति का नुकसान हो गया. जानकारी के मुताबिक सिंटू मल्लाह, पिंकेश मल्लाह पिता दीप नारायण मल्लाह के घर में शार्ट सर्किट से यह आग लगी. घटना में 22 बकरी, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर व नगदी रुपए जलकर राख हो गये. आग लगने के बाद पीड़ित परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.शोर सुनकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. आग लगते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस बाबत अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच पड़ताल करायी गयी है जिसमें अग्निपीड़ित को 12 हजार रुपए की राशि दी गयी.उन्होंने बताया कि अग्रिम स्वीकृति होने के बाद 8 हजार रुपए दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है