आपकी सुझाव से शहर की गति को मिलेगी नई दिशा : महापौर

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम

By ARUN KUMAR | May 14, 2025 5:54 PM

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 45 के पंचायत भवन बसगामा में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर विभा कुमारी ने वार्ड वासियों की समस्या एवं शिकायत सुनी तथा वार्ड में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में पहुंचे भूमिहीन परिवारों ने जमीन, बासगीत पर्चा, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड आदि की मांग की. महापौर ने वार्ड वासियों को जल्द ही समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम नगर निगम पूर्णिया के नव विस्तारित वार्डों में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आपके वार्ड की समस्या सामने आएगी. इन वार्डों के विकास के लिए नए तरीके से विकास योजनाओं के निर्धारण की आवश्यकता है. कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वार्डवासियों की ही होगी. आप अपनी जरूरतों को बताएं, हम उसे विकास योजनाओं में शामिल कर मूर्त रूप देंगे. आपकी योजनाओं को नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा.निश्चित रूप से उसके बाद इन वार्डों की सूरत बदलेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त जुल्फिकार अली प्यामी, वार्ड पर्यवेक्षक विश्वजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक उमेश यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, पप्पू ऋषि, अनिल सिंह, मुकेश ऋषि, पप्पू ठाकुर, अभिषेक दास सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है