अस्मिता खेलो इंडिया : बालिका एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन आज

अस्मिता खेलो इंडिया

By SATYENDRA SINHA | November 29, 2025 5:28 PM

पूर्णिया. जिले में अस्मिता खेलो इंडिया के तहत आज अंडर 14 अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए प्रतिभा खोज एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजित इस एथलेटिक प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चियों के भाग लेने की संभावना है. बालिकाओं के लिए पहली बार आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि आज दिन के 11 बजे प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया के उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत से अनुरोध किया गया है, जबकि विशिष्ट अतिथि एसडीसी सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर होंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. संघ के सभी सदस्यों का भी योगदान युद्ध स्तर पर मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि बालिकाओं में आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करेगा. उन्होंने जिले के सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से अपील है कि मैदान में आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है