पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का लिया संकल्प

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (आपदा) सुजय कुमार सिंह ने कहा कि देश की दशा और दिशा तय करने में आपका वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है.

By Abhishek Bhaskar | November 3, 2025 7:43 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (आपदा) सुजय कुमार सिंह ने कहा कि देश की दशा और दिशा तय करने में आपका वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए हर नागरिक को अपने कीमती मत का उपयोग योग्य उम्मीदवार के पक्ष में करना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इसके माध्यम से ही हम देश की दिशा तय करते हैं. हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मीना कुमारी रजक ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है. हमें अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर और निष्पक्ष भाव से करना चाहिए. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उषा शरण ने कहा कि छात्राओं को जात-पात, धर्म और अन्य भेदभावों से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए. यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश ने भारतीय संविधान में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, यह नागरिक का नैतिक दायित्व भी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा ने कहा कि शिक्षित महिला ही जागरूक मतदाता बन सकती है, और जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा मानव शृंखला का निर्माण किया गया तथा एनएसएस इकाई द्वितीय की छात्राओं ने लोकतंत्र और मतदान की महत्ता पर आधारित स्लोगन और नारे प्रस्तुत कर सभी का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शशि चंदन चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार, लक्ष्मी कुमारी, शैलजा कुमारी, वर्षा कुमारी, विजेता कुमारी, सरिता कुमारी, नम्रता कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रो मृदुलता मेम, डॉ स्नेहा, डॉ मनीष, डॉ प्रेरणा, डॉ मिताली, श्रीमती सरिता, डॉ अनामिका, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ मसूद अली दीवान, डॉ चिन्मय मोहंती, डॉ नीतू आदि ने विचार रखे. मंच संचालन सुचित्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है